
जमशेदपुर
टाटानगर स्टेशन से अमृतसर जा रही जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन से आरपीएफ के दो जवानों ने पौने छह लाख रुपये मूल्य की 11 किलो अफीम बरामद की। घटना सोमवार देर रात में पुरुलिया स्टेशन की है। पूछताछ में महिला ने अपना नाम नवजोत कौर और जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड निवासी बताया है। उसके पास से टाटानगर से अमृतसर का यात्रा टिकट मिला है। इधर, आरपीएफ जवान ने पुरुलिया रेल थाने में नॉरकोटिक्स एक्ट के तहत महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुरुलिया रेल पुलिस अब महिला से पूछताछ में जुटी है। पूछताछ में स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने पर पश्चिम बंगाल की जीआरपी महिला को रिमांड पर लेगी। दूसरी ओर, आरपीएफ व जीआरपी अभी महिला यात्री द्वारा बताए गए नाम-पते की पुष्टि कर रही है।
नेपाल की है अफीम: आरपीएफ व जीआरपी ने महिला के पास से बरामद अफीम नेपाल से मंगाने की आशंका जताई है। महिला ने यह नहीं बताया कि भारी मात्रा में अफीम लेकर वह कहां जा रही थी। दक्षिण-पूर्व जोन आरपीएफ के आईजी एसके पाढ़ी ने बरामद अफीम को जांच के लिए फॉरेंसिक लेब्रोटरी भेजने का आदेश जीआरपी को दिया है।
चेन पुलिंग कर चढ़े थे जवान: आरपीएफ के जवानों को टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक में खड़ी महिला पर संदेह हुआ था। इसके बाद उस पर नजर रखकर महिला जवानों को पोस्ट से बुलवाया, लेकिन महिला ट्रेन पर सवार हो गई थी। इससे आरपीएफ के दो जवानों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकवा दिया और दूसरे कोच पर सवार हो गए।
मोबाइल पर सतर्कता: जवानों ने चांडिल स्टेशन के बाद संदेह की पुष्टि के लिए पुरुलिया स्टेशन के आरपीएफ को मोबाइल पर सतर्क किया था। जांच के लिए महिला जवान प्लेटफॉर्म पर रखने का सुझाव दिया। महिला जवानों की जांच में संदिग्ध यात्री के बैग से अफीम बरामद हुई।
Comments are closed.