
जमशेदपुर। हिंदी साहित्य के तीन सशक्त हस्ताक्षर कवियों शशिकांत यादव, देवास मध्य प्रदेश, हरीश हिन्दुस्तानी, बीकानेर और केशव देव मारवाड़ी, जयपुर ने स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की।

श्री गोयल ने बताया कि तीनों कवियों से उनकी आत्मीय माहौल में बातचीत हुई। तीनों पूरे परिचित रहे हैं और हिंदी कविता को लेकर खासे गंभीर रहते हैं। श्री गोयल और तीनों विद्वान कवियों के बीच समकालीन हिंदी कविता को लेकर भी चर्चा हुई।
Comments are closed.