
जमशेदपुर।
आसन्न विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आज समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा CVIGIL के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला द्वारा सी विजील एप से संबंधित जानकारी दी गई। उपायुक्त ने सभी सदस्यों को 25 अक्टूबर को ग्राम सभा आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम सभा में शामिल होने वाले ग्रामीणों को CVIGIL एप से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा साथ ही CVIGIL एप के संबंध में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने तथा उनके स्मार्टफोन में CVIGIL एप डाउनलोड करन हेतु प्रेरित करने को भी कहा। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित सदस्यों को बताया कि CVIGIL के माध्यम से प्राप्त आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों का निराकरण 100 मिनटों में किया जाएगा। CVIGIL एप किसी भी स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
CVIGIL एप क्या है ?
देश के जागरूक नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत/रिपोर्ट जिला प्रशासन तक पहुंचाने का माध्यम है। ताकि आम जनता भी कदाचार रहित निर्वाचन कराने में अपनी भागीदारी दे सकें।
किन मामलों की शिकायत की जा सकती है-
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वोट प्राप्त करने हेतु झूठे समाचार, पैसे, शराब, ड्रग्स का वितरण, उपहार, मुफ्त आवागमन, धमकाना, द्वेषपूर्ण भाषण, हथियार का प्रदर्शन आदि।
CVIGIL एप से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें-

1. स्मार्ट में मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
2. इसमें फोटो/वीडियो लाइव लोकेशन से अपलोड करना है।
3. पुराने फोटो/वीडियो अपलोड करने पर शिकायत ड्राप कर दिया जायेगा।
4. फोन में लोकेशन इनफॅारमेशन चालू रहना चाहिए ताकि जांच दल उक्त लोकेशन को Trace कर सके।
5. शिकायतकर्ता चाहें तो उनकी जानकारी गोपनीय रहेगी।
6. यदि शिकायतकर्ता द्वारा की गयी शिकायत से शिकायतकर्ता अपडेट रहना चाहेंगे तो शिकायत दर्ज होने से लेकर शिकायत के निपटारे तक का अपडेट उनके मोबाइल पर प्राप्त होते रहेगा।
आज के प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.