जमशेेदपुर।


पटमदा प्रखंड स्थित सांसद आदर्श ग्राम बागुर्दा निवासी रविंद्र नाथ महतो के दिवंगत पुत्र समीर महतो के परिजनों से पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार के सांत्वना दिया।
दिवंगत समीर महतो की महज़ 27 वर्ष की अल्प आयु में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। वे स्थानीय शिक्षा विभाग के बीआरसी कार्यालय में बतौर कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यरत थे। मौके पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा की इस दुख की घड़ी में भाजपा परिवार की भांति दिवंगत के परिजनों संग खड़ी है। पूर्व विधायक श्री षाड़ंगी ने परिवार वालों को आश्वस्त किया इस दुखद घटना से उपायुक्त को अवगत कराएंगे और सरकारी मुवावजे या परिवार के किसी सदस्य को उसी पद पर पदस्थापित करने के प्रावधानों पर उपायुक्त से बात की। इस दौरान विशेष रुप से उपस्थित थे अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष विमल बैठा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा, जिला कार्यसमिति सदस्य कृपासिंधु महतो, विश्वजीत करमाकर,परेश दत्ता, आकाश महतो, विजय सिंह, ओम प्रकाश रजक, विक्की सेनापति, किसान चन्द्र महतो सहित अन्य मौजूद थे।