
जमशेदपुर।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, पूर्वी सिंहभूम की ओर से भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री मदन मोहन प्रसाद ने की, जबकि बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यगण इस अवसर पर उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष श्री मदन मोहन प्रसाद ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि, “लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने अपने पूरे जीवन में सत्ता की लालसा से दूर रहकर केवल जनसेवा और समाज परिवर्तन को ही प्राथमिकता दी। उन्होंने ‘सम्पूर्ण क्रांति’ का नारा देकर देश को जागृत किया और युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया।”
इस अवसर पर युवा संभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार आर्यन ने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी का जीवन हम सभी के लिए एक आदर्श है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करना चाहिए।
जिला महामंत्री अनिल सिन्हा ने कहा कि आज की पीढ़ी के बीच लोकनायक के विचारों का प्रसार अत्यंत आवश्यक है, ताकि युवाओं में जनहित और नैतिकता की भावना बनी रहे।
कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष सरस कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रवक्ता रंजीत श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव, कृष्णकांत सिन्हा सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
सभी उपस्थित लोगों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
read more :JAMSHEDPUR NEWS :रामदास भट्टा से अपहृत बच्चा मुर्शिदाबाद से बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
read more :JAMSHEDPUR NEWS: रेड क्रॉस के नेशनल इलेक्टोरल कॉलेज के चयन हेतु बिजय कुमार सिंह दिल्ली पहुंचे

