
जमशेदपुर, 11 अक्टूबर। रेड क्रॉस सोसाईटी, झारखंड प्रदेश के चेयरमैन बिजय कुमार सिंह इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी के राष्ट्रीय शाखा में 12 इलेक्टोरल कॉलेज के चयन हेतु झारखंड के प्रतिनिधि के तौर दिल्ली पहुंचे, वे 13 अक्टूबर को आयोजित चयन प्रक्रिया में मतदाता के रूप में रेड क्रॉस के राष्ट्रीय मुख्यालय में हिस्सा लेंगे। श्री सिंह को झारखंड के माननीय राज्यपाल सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी, झारखंड राज्य शाखा के द्वारा उन्हें झारखंड के प्रतिनिधि के रूप में नामित कर इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने हेतु निर्देश दिया है। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान वे देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों से रेड क्रॉस के मानवसेवी गतिविधियों के विस्तार पर चर्चा करेंगे, उनके साथ रेड क्रॉस के संयुक्त सचिव आशुतोष पारीक एवं यूथ रेड क्रॉस के विशाल सिंह भी शामिल रहेंगे।

READ MORE :Jamshedpur News :’युवा’ ने किया ‘जेंडर मेला’ का आयोजन, जेंडर आधारित भेदभाव पर हुई चर्चा
जीवन ज्योति सेवा समिति के शिविर में 400 से अधिक रक्तदाता जुटे
जमशेदपुर, 11 अक्टूबर । भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा राष्ट्रीय रक्तदान सेवा पखवाड़ा में आज ग्रामीण रक्तदान महायज्ञ का आयोजन जीवन ज्योति सेवा समिति के संयोजन में सामुदायिक केन्द्र नरवा पहाड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम तथा ब्रह्मानन्द ब्लड सेन्टर के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 400 से अधिक रक्तदाताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। शाम 6 बजे तक 333 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रविवार 12 अक्टूबर को एक शहरी रक्तदान शिविर बर्मामाईन्स स्थित उत्सव भवन में शिर्डी साईं सेवा ट्रस्ट और ललन प्रसाद फाउण्डेशन के सहयोग से सौरभ कुमार श्रीवास्तव की माता की स्मृति में रेड क्रॉस एवं ब्रह्मानन्द ब्लड सेन्टर के तकनीकी सहयोग से आयोजित की जायेगी।
स्व. नर्मदा देवी-सत्यनारायण जी दोदराजका स्मृति नेत्र शिविर का शुभारंभ
जमशेदपुर, 11 अक्टूबर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से स्व. नर्मदा देवी सत्यनारायण जी दोदराजका की स्मृति में प्रत्येक वर्ष की भांति नेत्र शिविर के 788वें सत्र का शुभारंभ हुआ। नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा 78 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच किया, जिसमें से 49 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द ग्रस्त पाया गया। शेष अन्य नेत्र रोगियों को जरूरत के अनुसार दवा व चिकित्सीय परामर्श प्रदान कर विदा किया गया। समाजसेवी व साहित्यविद गोविन्द प्रसाद दोदराजका के संयोजन में आयोजित नेत्र शिविर में आज 49 नेत्र रोगियों के शारीरिक जांच के पश्चात उपयुक्त नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा रविवार को राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में किया जायेगा। आज जांच सत्र के दौरान रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ आशुतोष पारीक, राकेश मिश्र, विशाल सिंह, अशोक कुमार घोषाल, अशोक सिंह, चन्द्रनाथ सरकार, प्रकाशभानु महतो, श्याम कुमार प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थें। रविवार को नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन दोदराजका परिवार के सदस्यों द्वारा किया जायेगा।

