
जमशेदपुर।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्टा से बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस केस में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेख सादुल के रूप में हुई है, जो मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला और पेशे से ड्राइवर है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि जिस स्कार्पियो गाड़ी से बच्चे का अपहरण किया गया था, उसे शेख सादुल ही चला रहा था।
READ MORE :Jamshedpur News :कदमा में बड़ी वारदात की साजिश नाकाम, अवैध हथियार के साथ चाचा-भतीजा गिरफ्तार
शनिवार को साकची स्थित एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि इस अपहरण कांड में अमीन शेख समेत तीन अन्य आरोपी भी शामिल हैं। पुलिस की टीम इनकी तलाश में मुर्शिदाबाद और आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है।
सिटी एसपी ने बताया कि अपहरण के पीछे की वजह पैसों का लेन-देन विवाद था। अपहृत बच्चे आरिश गद्दी के पिता फिरदौस गद्दी के भाई फिरोज गद्दी की कंस्ट्रक्शन साइट पर कुछ मजदूर काम करते थे। मजदूरों का कुछ भुगतान बकाया था, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया। इसी विवाद के चलते आरोपियों ने बदला लेने की नीयत से बच्चे का अपहरण कर लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मजदूरों ने बच्चे को आइसक्रीम खिलाने और घुमाने के बहाने अपने साथ लिया और उसे रामदास भट्टा से चेपा पुल होते हुए पटमदा मार्ग से मुर्शिदाबाद ले गए। जब परिवार को बच्चे के न लौटने की खबर मिली, तो परिजनों ने बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गाड़ी की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद टीम ने मुर्शिदाबाद में छापेमारी कर मुख्य आरोपी शेख सादुल को गिरफ्तार कर लिया।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा कि “अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
प्रेस वार्ता के बाद बच्चे के परिजनों ने सिटी एसपी और पुलिस टीम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया।
READ MORE :Jamshedpur News :सिदगोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि यह मामला परिवार के अंदरूनी विवाद से जुड़ा है, और अपहरण का उद्देश्य किसी फिरौती की मांग नहीं बल्कि व्यक्तिगत रंजिश थी।
