
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,17 जून
जमशेदपुर पुलिस की विशेष टीम ने गोलमुरी से कुख्यात अपराधी को पकङने में सफलता पाई है ।पुलिस के अनुसार पकङाया अपराधी जमशेदपुर के एक व्यावासाई के अपहरण करने की योजना बनाई थी .लेकिन पुलिस की गिरफ्फतार से वह अपना मंसुबे में सफल नही हो सका।
इस संबघ में सीटी एस पी कार्तिक एस ने बताया कि सिवान का रहनेवाला संतोष राय नामक अपराधी जमशेदपुर के घाधीडीह जेल मे बंद सज्जाद नामक अपराधी के आदेश पर जमशेदपुर आया था यहाँ पर उसे एक व्यापारी का अपहरण करना था उसी सिलसिले में संतोष जमशेदपुर आया था संतोष उसी सिलसिले मे गोलमुरी के रहनेवाले चौरा राजु मिलने संतोष जा रहा था कि पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर उसे गिरफ्फतार कर लिया पुलिस ने उसके पास से लोडेज पिस्तोल और कारतुस बरामद किया है ।
सीटी एसपी के अनुसार संतोष राय उर्फ भगिना पर बिहार के अलावे ,ओङिसा और पश्छिम बंगाल मे कई मामले दर्ज है । संतोष राय ने कोलकोता के इंन्टली थाना क्षेत्र में लकङी व्यावासाई से अपहरण के मामले में 5 लाख फिरौती लेते समय पुलिस ने पकङा था ।ओङिसा के बरबिल से आय़रऩ ओर व्यापारी रंजन और उसके चालक के फिरौती को लेकर अपहरण किया गया था ।बाद में दोनो की हत्या कर शव को साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से टाटा –राँची रोड मे फेक दिया था । इस मामले में इसके दो साथी भुवनेश्वर जेल में फिलहाल बंद है. इसके अलावे पटना में सुपारी लेकर हत्या कर चुका है ।

पिस्तौल के साथ जुगसलाई फाटक से भी एक गिरफ्फतार
जिला पुलिस की टीम ने जुगसलाई फाटक के पास से अंर्गेजी शराब के दुकान के पास एक अपराघी को गिरफ्फतार किया है।पकङाया व्यक्ति का नाम मो पिन्टु उर्फ मिटु है जो जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का घातकीडीह का रहनेवाला है और इन दिनो आदित्यपुर थाना क्षेत्र मुस्लिम बस्ती में छिपकर रहता था पकङा. गए व्यक्ति के पास से लोडेड पिस्तौल और कारतुस को पुलिस ने बरामद किया है। इस पर शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज है
Comments are closed.