
शेकर गुप्ता ,जमशेदपुर,17जून
पोटका प्रखण्ड के कोवाली थाना क्षेत्र में बीती रात सङक के किनारे पुलिया में सोये हुए 58 वर्षीय व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है पोटका के कवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजवा दिया है।मृतक की पहचान कोवाली के पोङाबाल्की गाँव के रहनेवाले भोला मुण्डा के रुप में की गई ।मृतक के बगल में शराब के बोतल भी बरामद किया गया ऐसी आंशका व्यक्त की जा रही है कि अपराधियो के द्वारा भोला मुण्डा को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया गया होगा उसके बाद उसकी तेज धार धाङ हथियार से हत्या कर दी गई होगी।
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण उठे तो उनकी नजर पुलिया के कर्ल्वट पर एक गला कटा हुआ शव देखा इसके बाद इस स्थानिय लोगो ने इसकी जानकारी मुखिया को दी .मुखिया इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी ।कवाली पुलिस घटना स्थल पहुँच कर मामले की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजवाया ।ग्रामीणो के अनुसार मृतक अविवाहीत था।