जिला परिवहन पदाधिकारी ने पकड़ा ओवर लोडेड वाहन

69
AD POST

संवाददाता,जमशेदपुर,18 जून
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र मे मंगलवार सुबह जिला परिवहन पदाधिकारी ने तीन ओवर लोडेड हाइबा पकड़कर जादूगोड़ा थाना के हवाले कर दिया , जानकारी के अनुसार मुसाबनी के समसेर खान , घाटशिला के कमल इंजीनियर और त्रिवेणी इंजीनियरिंग के हाइबा को डीटीओ ने ओवर लोड मे पकड़ा , यहाँ बता दे की टीईपीएल के ओवर लोडेड हाइबा अधिकारियों से बचने के लिए बहुत ही तेज़ी से वाहन चलाते है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है कुछ दिनो पहले ही गोपालपुर के उत्पल भकत को टीईपीएल के हाइबा ने धक्का मर दिया था उत्पल अभी भी जिंदगी मौत के बीच टीएमएच मे भर्ती है । तीनों वाहनो का नंबर है जेएचओ5एवी 1093 , जेएच05एएक्स7760, जेएच06एफ़ 2975 ( टीईपीएल ) , वाहनो मे 20 टन की जगह 40 टन से अधिक माल ढोया जाता है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More