जमशेदपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरूवार की सुबह सार्किट हाउस स्थित क्रिकेट मैदान में जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स द्धारा अपने सदस्यों के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जेसीआई सदस्य गौरव साह और हर्ष भाऊका के नेतृत्व में आयोजित हुए क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द मैच गौरव साह को चुना गया। उत्सव मित्तल को बेस्ट बल्लेबाज और गीतेश सिंघल को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला।
मौके पर संस्था के अध्यक्ष तारा किशोर अग्रवाल ने कहा कि इस तरह का आयोजन मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं। यह संगठन के सदस्यों के हित को बनाए रखने में भी मदद करेगा। उन्होने सभी से खुद को खेलों से जोड़ने का भी आग्रह किया ताकि सामान्य स्वास्थ्य में सुधार हो। सचिव संदीप अग्रवाल ने कहा कि हम आने वाले सर्दियों में एक भव्य टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे जिसमें कई संघ और स्कूल भाग लेंगे। क्रिकेट खेलना एक मजेदार बात थी। मौके पर प्रमुख रूप से निहित अग्रवाल, रवि गुप्ता, गौरव चैधरी, विकास अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, गेटेश सिंघल, राहुल भालोटिया, सचिन अग्रवाल, उत्सव मित्तल, आनंद अग्रवाल, बिनीत अग्रवाल, अनंत मोहनका, नीरज आदि मौजूद थे
Comments are closed.