जमशेदपुर के चर्चित दुर्गा पूजा पंडालों में शुमार बागबेड़ा के रोड नंबर चार स्थित श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन बुधवार को संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार और अनुष्ठानपूर्वक भूमि पूजन किया गया जिसके बाद से पंडाल अधिष्ठान कार्यारंभ हुआ। पंडाल के मुख्य संरक्षक अजय सिंह एवं संजय मिश्रा समेत आजसू नेता कमलेश दूबे, अप्पू तिवारी तथा भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने बतौर यजमान भूमि पूजन किया। इस दौरान समूचा क्षेत्र देवी भगवती के आवाहन मंत्र से गूंजायमान रहा। पुरोहित इंद्रजीत पांडेय एवं काशीनाथ तिवारी ने भूमि पूजन संपन्न कराया। बुधवार से ही पंडाल का निर्माण कार्य तेज़ी से प्रारंभ कर दिया गया। पश्चिम बंगाल के कामगारों द्वारा उक्त पंडाल को भव्यता और आकर्षण प्रदान करेंगे। पंडाल के मुख्य संरक्षक अजय सिंह और संजय मिश्रा ने विश्वास जताया कि इस बार भी बागबेड़ा के रोड नंबर चार की पूजा पंडाल शहर में आकर्षण का केंद्र होगी। मौके पर विशेष रूप से बागबेड़ा थाना प्रभारी समेत उनके सहयोगी अधिकारी के अलावे पूजा कमिटी के लाइसेंसी डीके मिश्रा, नवमनोनित अध्यक्ष संतोष ठाकुर समेत धनंजय सिंह, संजय सिंह, धनंजय उपाध्याय, गौरव सिंह, गुड्डू तिवारी, विशाल, रजनी ओझा, अविनाश सिंह, पवन ओझा, अभिषेक ओझा, राहुल सिंह, सुमित, घूरन, रईस, मुलायम, कृष्णा, भीम, राजू, अंसुल, प्रशांत पांडेय, विकास तिवारी, अर्जुन, राहुल, रौशन, विक्की समेत काफ़ी संख्या में कमिटी के सदस्य एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
Comments are closed.