संजय कुमार सुमन
मधेपुरा
जुगाड़ गाड़ी पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने के स्पष्ट निर्देश के बावजूद बेधड़क चल रहे गाड़ी ने आज एक बच्चे को अपनी चपेट में लेकर सदा के लिये चिरनिद्रा में सुला दिया । घटना से परिजनों में मातम और आक्रोश देखें जा रहें हैं। जुगाड़ गाड़ी ने मधेपुरा जिले के चौसा खोखन टोला के शुभम कुमार 2 वर्ष को अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। आक्रोशित लोगों ने चौसा अरजपुर पथ को कई घंटे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
बताया जाता है की चौसा रूपौली मुख्य मार्ग में खोखन टोला में अरजपुर की दिशा से टेंट का सामान लेकर आ रही जुगाड़ गाड़ी के चपेट में आने से रामदेव मंडल का 2 वर्षीय पुत्र शिवम् कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना के बाद जुगाड़ गाड़ी का ड्राईवर फरार हो गया है।इस घटना से लोग आक्रोशित हो गए हैं चौसा रूपौली मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा, अंचलाधिकारी अजय कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर मृतक परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की । समाचार लिखे जाने तक लोगों से बात कर रहे थे।शिवम् कुमार अपने पिता का एकलौता वारिश है। माँ पूनम देवी का रो रो कर कह रही थी कि ” बहुत मांगलेय चांगलय् पर भगवान हमरा एगो बेटा देलकैय,, वहो छीनी लेलकैय ” इतना कह कह कर बेटे के ग़म में पूनम देवी बेहोश हो जाया करती है। मौके पर पूर्व उपप्रमुख विनोद सिंह,पूर्व समिति कमलेश्वरी प्रसाद जायसवाल,सुबोध साह समेत कई लोग पीडित परिवार को ढाढस देने में लगे रहे।
मालूम हो कि जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर उच्च न्यायालय ने पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। बावजूद इसके गाड़ी बेधड़क चला करती है।
Comments are closed.