JAMSHEDPUR NEWS :इग्नों के माध्यम से विधार्थीयों का शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य हुआ बेहतर: एस के मोहंती

जमशेदपुर : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जुलाई 2024 के छात्र छात्राओं का परिचय आयोजन स्थानीय अध्ययन केंद्र जमशेदपुर को आपरेटिव कॉलेज में रविवार को आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरीय क्षेत्रीय निदेशक एस के मोहंती उपस्थित थे। कार्यक्रम में अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा छात्र छात्राओं से आग्रह किया गया कि नियमित कोर्स को सुचारू रूप से निर्धारित समय पर समाप्त करे एवं इसको लेकर सभी छात्र छात्राओं को स्थानीय अध्ययन केंद्र के सपंर्क रहना काफी आवश्यक है। कार्यक्रम में एस के मोहंती ने इग्नों के विभिन्न पाठयक्रमों के बारे छात्र छात्राओं को विस्तार से बताया गया।वरीय क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि इग्नों के सर्टिफिकेट का महत्व न केवल अपने देश में बल्कि विदेश में भी है। अपने संबोधन में कहा कि
इसके साथ उनके द्वारा कहा गया कि लोक सेवा आयोग के परीक्षा इग्नों का स्टडी मेटेरियल सहायक होता है।इससे पूर्व वरीय क्षेत्रीय निदेशक एस के मोहंती ने पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह ने भी छात्र छात्राओं को अपने जीवन में सफल होने के लिए उपाय बताया गया। स्वागत संबोधन स्थानीय अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा ब्रजेश कुमार ने किया एवं कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डा कृष्णा प्रसाद ने किया। वही कार्यक्रम में मंच का संचालन के इश्वर राव ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में काउंसलर के रूप् में डा आर के कर्ण,डा आर के श्रीवास्तव,डा राजेश कुमार,डा संगीता कुमारी,डा प्रिंयका प्रियदर्शी,डा भूषण कुमार सिंह,डा नूर दानिश,डा इरशाद ,डा मिथलेश चौबे, आदि लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.