संवाददाता जामताड़ा
एक पखवारे से चल रहे विवेकानंद क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को हुआ. फाईनल मैच चित्तरंजन और काली पाथर के बिच खेला गया. आखिरी मौके पर मैच काफी रोमांचक हो गया और अंतिम गेंद पर फैसला हुआ. जब एक रन बनाकर चित्तरंजन कि टीम ने ३ विकेट से ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया.
१ फ़रवरी से आयोजित जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल १६ टीमों ने भाग लिया था. फ़ाइनल मुकाबला चित्तरंजन और काली पाथर टीम के बिच खेला गया. टॉस जीतकर चित्तरंजन टीम ने गेंदबाजी करते हुए कालिपाथर कि टीम को १४० पर समेट दिया. रनों का पीछा करते हुए चित्तरंजन कि टीम आगे बढ़ रही थी लेकिन इसी बिच टीम ने एक-एक ७ विकेट गवां दिए. एक समय लगा कि मैच पर कालिपाथर कि टीम का दबदबा बढ़ गया है. लेकिन अंतिम ओवर में ढीली गेंदबाजी के कारन पासा पलटा और अंतिम गेंद सिंगल रन लेकर चित्तरंजन विजेता बना.
मौके पर मुख्या अतिथि महफूज आलम, सुमन दास, संजय दास, संचिता दां सहित अन्य उपस्थित थे.
Comments are closed.