संवाददाता,जमशेदपुर,17 फरवरी

केरल से टाटानगर लौटने के क्रम में आदित्यपुर स्टेशन पर स्वर्ण पदक विजेता महिला मुक्केबाज अरुणा मिश्रा का अभिनंदन झारखंड चेतना मंच के अध्यक्ष सुरेश धारी के द्वारा अदित्यपुर स्टेशन पर जोरदार ढंग से किया.इस अवसर पर सुरेश धारी ने कहा कि अरुणा मिश्रा स्वर्ण पदक जीतकर देश के साथ झारखंड का ही नही जमशेदपुर का नाम रोशन किया, हमे ही नही पुरे राज्य के लोगो को शहर की बेटी पर नाज और गर्व है, इस अवसर पर राकेश कुमार, राम चन्द्र प्रसाद, सुर्यदेव, शम्भू प्रसाद मौजूद थे
गौरतलब है कि जमशेदपुर की अंतराष्ट्रीय बॉक्सर अरुणा मिश्रा ने केरल में चल रहे राष्ट्रीय खेल 75 किलो ग्राम वर्ग में मणिपुर की मनतई को हराकर अरुणा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था।