जमशेदपुर . आर डी टाटा बर्मामाइंस सी यूनिट के शिक्षक बीके यादव की हार्ट अटैक से गुरुवार की शाम निधन हो गया. 62 वर्षीय शिक्षक बीके यादव गुरुवार गुरुवार की शाम 6:30 बजे अपने घर के पास टहल रहे थे उसी दौरान वे गिर गए परिजन इलाज के लिए उन्हें टाटा मेन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है प्रेम नगर रोड नंबर एक नियर पंचवटी शिव मंदिर के समीप से शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे अंतिम शव यात्रा भुईयाडीह स्वर्ण रेखा बर्निंग घाट के लिए निकलेगी. मूलता उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले बीके यादव काफी चर्चित शिक्षक थे उनके निधन की खबर मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. साल 2003 में उन्होंने एसएस ले लिया था और प्रेम नगर स्थित आवास पर पुत्र दिनेश यादव के साथ रहते थे.
Comments are closed.