
जमशेदपुर।
जिला कांग्रेस समिति के वरीय महामंत्री मनोज झा, ओमप्रकाश सिंह और जिला संगठन सचिव भवानी सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर जिला अध्यक्ष विजय खां के राजनीतिक समझ पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय अनुशासन समिति, झारखंड राज्य के संगठन प्रभारी समेत केंद्रीय नेतृत्व को शिकायत की हैं।
तीनों नेता ने बयान जारी करते हुए कहा है कि शायद जिला अध्यक्ष को कांग्रेस की संविधान और अनुशासन की कोई चिंता नहीं है तभी तो बिना सोचे समझे सिर्फ किसी के सह पर टिकट बाट दे रहे हैं।उन्होंने बताया कि कांग्रेस केंद्रीय चुनाव संचालन समिति और राज्य चुनाव संचालन समिति ये तय करती हैं कि किसे टिकट दे या नहीं?

जब अभी तक राज्य स्तर पर चुनाव संचालन समिति का गठन नही हुआ है, गठबंधन के तहत सीटो का बंटवारा नही हुआ है तो एक जिला अध्यक्ष किस प्रकार किसी को प्रत्याशी घोषित कर सकता है?
तीनों नेताओं ने जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि वे राहुल गांधी को चुनौती दे रहे हैं, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष को औकात दिखा रहे हैं जिसे हम सभी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।हमारे लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी हमारे नेता हैं और उन्हें ही हक है कि वे किसे टिकट दे या नही।
इस सिलसिले में एक शिकायत पत्र केंद्रीय अनुशासन समिति, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, झारखंड अनुशासन समिति,झारखंड प्रभारी को भेजा गया है।
Comments are closed.