हावड़ा।संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला के उलुबेरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग छह बाधित कर दिया.हाथों में राष्ट्रीय तिरंगा लिये प्रदर्शनकारी अपराह्न ढाई बजे स्थल पर जमा हुए और राजमार्ग को बाधित कर दिया. यह राजमार्ग कोलकाता को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क है.मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखा. प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए, टायरों को आग लगा दी. इससे यातायात ठप्प पड़ गया.प्रदर्शन का नेतृत्व स्थानीय मस्जिद के मौलाना कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि भारत विभाजित हो, हम संविधान की रक्षा चाहते हैं. हम एक धर्मनिरपेक्ष पश्चिम बंगाल चाहते हैं और संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ हैं.’
Comments are closed.