जमशेदपुर।
टाटा- गम्हरिया मुख्य रेल लाईन में शर्माबस्ती के पास शनिवार की सुबह कीमैन सतर्कता के कारण टाटा -गुवा पैसेजर ट्रेन दुघर्टनााग्रस्त होने से बाल बाल बच गई।हालाकि इस दौरान ट्रेन को कुछ देर के लिए वहा रुकना जरुर पड़ा। बाद में ट्रेन को कॉसिंग को देकर रवाना किया गया।वही घटना की पृष्ठि रेल पथ वरिष्ठअनुभाग अभियंता महेश्वर प्रसाद ने भी की है। उन्होने कहा कि उस की मैन की सेफ्टी अवार्ड के लिए भेजने की बात कही।
जानकारी अनुसार आदित्यपुर –गम्हरिया स्टेशन के बीच शर्माबस्ती के करीब पोल संख्या के पास 255/13/15 कीमैन आर सी तराई को अपलाईन में फेक्चर रेलपटरी देखी। जबतक इस बात की सूचना अपने वरीय पदाधिकारीयों को देता। उसकी नजर सामने से आर रही टाटा –गुवा पैसेजर पर नजर पड़ गई। उसके बाद पेट्रोलिग कीमैन ने अपने पास मौजूद लालझंडा दिखाकर ट्रेन को रोकवाया। उसके ट्रेन के चालक ने इसकी सुचना अपनी वरिय पदाधिकारीयो को इस घटना की सूचना दी। वही इसके कारण वहां पर ट्रेन करीब बीस मिनट रुकी रही। पटरी ठीक करने के पश्चात कॉसिग देकर ट्रेन को पास करवाया गया।
पटरी ठीक करने के लिए डेढ घंटा का लिया गया ब्लॉक
बताया जाता है कि समान्यत 30 मीटर से ज्यादा पटरियो मे गैप रहने से सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेन को उस रेल लाईन मे नही चलाया जाता है। कीमैन की नजर जब पटरी पर पड़ी तो उस वक्त करीब पचास मीटर के करीब पटरियो के बीच गैप थी। इस कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेन को कीमैन लालझंडा दिखाकर ट्रेन को रोकवाया। वही पटरी को ठीक करने के लिए दोपहर में 1.35 बजे से लेकर 2.50 तक ब्लॉक लेकर रेललाईन को ठीक किया गया है।
Comments are closed.