संवाददाता,जमशेदपुर , 15 मई
अरबन सर्विसेज महिलाओं के अतिरिक्त विकास के लिए कई सामुदायिक प्रयास करता रहता है ताकि वे अपनी प्रतिभा को पहचान सके। इसके कार्यक्षेत्र की बस्तियों में रहने वाली महिलाऐं आसपास की जनसंख्या का एक बडा हिस्सा हैं और वह अक्सर चरम आर्थिक परतंत्रता से घिरी होती हैं। कडवे घरेलू सच और सामाजिक भेदभाव को देखते हुए यह वोकेशनल (व्यावसायिक प्रक्षिक्षण) कार्यक्रम खासतौर पर ऐसी ही महिलाओं की जरुरतों पर केंद्रित है।ये बाते अनिता कनागत ने कही .वे अरबन सर्विसेज ने विभिन्न महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों का सालाना सम्मेलन सोनारी सेंटर में 14 मई 2014 को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुँची थी।
मुख्य कार्यक्रम में बस्ती में रहने वाली महिलाओं में क्षमता निर्माण के उद्देश्य से वोकेशनल ट्रेनिंग जैसे कि सिलाई, डिजाइन, कढाई, मेंहन्दी लगाना, जरी का काम, फैब्रिक पेंटिंग और निजी विकास सिखाया जाता है।उपरोक्त वोकेशनल ट्रेनिंग महिलाओं में कमाने के नए तरीके सिखाकर आर्थिक स्वावलंबन के नए मार्ग खोल देता है।
ऐसी सार्थक पहल के जरिये अरबन सर्विसेज बस्ती में रहने वाली महिलाओं को अत्यंत जरूरी संसाधन उपलब्ध करा कर उनके आर्थिक सशक्तिकरण में बडी भूमिका निभाता है।
उन्होनें कारपोरेट रिलेशंस डिविजन के अंतर्गत अरबन सर्विसेज के प्रयासों की सराहना की और यह सुझाव भी दिया कि ऐसे कार्यक्रमों से बस्तियों में रहने वाली महिलाओं का एक बडा हिस्सा प्रोत्साहित होगा। उन्होनें यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त कर आत्मनिर्भर बनाती हैं. कार्यक्रम के दौरान सफल छात्रों के बीच 77 सर्टिफिकेट बांटे गये।
Comments are closed.