संवाददाता,जमशेदपुर,15 मई


टाटा स्टील स्थित ऑक्शन यार्ड में पहले फिक्स्ड बायो-टोयलेट का औपचारिक रूप से उद्घाटन वीपी (एचआरएम) एवं चेयरमैन एमेनिटीज कमिटी सुरेश दत्त त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
सुदूर क्षेत्र होने की वजह से पारंपरिक टोयलेट का निर्माण करना एवं उसे मेन सीवर लाइन से कनेक्ट करना एक बहुत बड़ी चुनौती थी।इस समस्या को हल करने के लिए आर ऐंड डी टीम से विचार-विमर्श किया गया, जिसने बायो-टोयलेट के निर्माण का सुझाव दिया।इसके बाद मार्केटिंग ऐंड सेल्स की नेस्ट-इन टीम ने इस अवधारणा को विकसित किया और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग ऐंड डेवलपमेंट विभाग के मार्गदर्शन मेंस्टील वर्क्स के अंदर पाइलट यूनिट के रूप में इसे क्रियान्वित किया।
इस मौके पर श्रीमती मधुलिका शर्मा, चीफ, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग ऐंड डेवलपमेंट, श्री गोपाल प्रसाद चौधरी, चीफ ऑफ सिक्यूरिटी, श्री मार्टिन शाह, सेक्रेटरी, एमेनिटीज कमिटीज, श्री आदि नारायण, अल्टरनेट चेयरमैन, एमेनिटीज कमिटी, श्री वी आर स्वामीनाथन, हेड, सेल्स ऐंड एमेनेटीज कमिटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।