सोनारी थाना क्षेत्र में सरदार अखाङा के समीप बस्ती मे आशीष के समर्थको का हमला

67
AD POST

 

दो घरो में आग लगाई,महिलाओ और बच्चो के साथ मारपीट की

 

रवि कुमार झा,15 मई,जमशेदपुर

AD POST

जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र मे बीती रात हुए आशीष गोप की हत्या का मामला तुल पकङते जा रहा है इस  हत्या के विरोध में गुरुवार की सुबह आशीष गोप के समर्थको ने सरदार अखाङा के पास जा कर जमकर बवाल कटा और उस अखाङा के पास स्थित बस्तियो के धरो के तोङफोङ  की और दो घरो को आग के हवाले कर दिया ।इस दौरान बस्तियो  मे रहनेवाले महिलाओ और बच्चो के साथ मारपीट भी गई।आग लगाने के बाद सभी अपराधी वहाँ के फरार हो गए .स्थानिय लोगो की मदद से दमकल आने के पुर्व आग पर काबु पा लिया गया है ।

इस संबध में स्थानिय महिलाओ ने बताया कि सुबह दस बजे के लगभग बस्ती मे 8 -9 की नकाबपोश  अपराधी आए और तोङफोङ शुरु कर दी ।इस दौरान उनलोगो के द्वारा बस्ती के महिलाओ और बच्चो के साथ  मारपीट भी गई।और दो घरो को आग लगा कर सभी नकाबपोश अपराधी  भाग खङे हुए।इन लोगो ने इसकी सुचना तुरंत सोनारी थाना पहुंचने के पुर्व आग पुर काबु पा लिया गया ।

सोनारी थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता,  ने बताया कि य़े घटना कल की घटना का परिणाम है. उन्होने कहा कि बुद्दवार को  आपसी रंजिश में सरदार अखाड़ा के युवकों ने आशीष पर धारदार हथियार से हमला किया। और आशीष का इलाज के दौरान मौत हो गई। हमलावरों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।॥

गौरतलब है कि  बुद्दवार को कागलनगर स्थित शिव-काली मंदिर के पास आपसी रंजिश में युवकों ने आशीष गोप की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। जानकारी मिलने पर सोनारी थाना की पुलिस ने गंभीर अवस्था में आशीष को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। स्थिति बिगडऩे पर एमजीएम अस्पताल से आशीष को टीएमएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक पेंटर का काम करता था। घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे की है।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More