छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत ।
छातापुर मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर लाखों की लागात से लगे हाईमास्ट लैम्प इन दिनों शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। इस मुख्यालय में तीन स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगी हुई है जो आज बेकार अवस्था में आ गयी है।
जानकारी अनुसार वर्ष 2006 में मुख्यालय के बस पड़ाव, हाई स्कूल चौक तथा मुख्य बाजार के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में लाखों की लागत से हाईमास्ट लाइट लगायी गयी थी। जबकी एक स्थान पर लगी लाइट देखरेख के अभाव में वर्षों से खराब है। जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा मिलने का भरोसा जगा था। उक्त लाइट से अब तक लोगों को समुचित सुविधा प्रदान नहीं हो सकी है। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही से लाइट नहीं जल पा रही है
Comments are closed.