
जमशेदपुर। हावड़ा से टाटानगर आने वाली स्टील एक्सप्रेस (STEEL EXPRESS) ट्रेन पर पथराव करने के मामले में चार युवकों को आरपीएफ(RPF) ने गिरफ्तार किया है और जेल भेज दिया गया है।पकड़े गये युवकों में जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखामाईस के कुलडीहा गांव निवासी सजल नाथ (19) और दुड़कू गांव निवासी राहुल भकत (24),, रोहित सिंह (24) और आकाश कुट्टी (24) हैं। रोहित और आकाश दोनों ही जादूगोड़ा थाना अंतर्गत नवरंग बाजार में रहते हैं।इन लोगों ने पूछताछमें बताया है कि वे लोग घटनास्थल राखामाइंस के पास ही दारू पी रहे थे। दारू पीने के बाद देखा कि ट्रेन आ रही है।इसके बाद मस्ती में ही ट्रेन पर पथराव कर दिया, जिससे तीन बोगी के शीशे टूट गये. आरपीएफ के घाटशिला प्रभारी ने बताया कि इसको लेकर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। ऐसे तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।
Comments are closed.