ब्रेजश भारती


जमाकर्ता ने नोट का बंडल फेंक छाती पर मारा
सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ।
भारतीय स्टेट बैंक की सिमरी बख्तियारपुर शाखा में शनिवार की शाम नोट बदलने को लेकर हुए उत्पन्न विवाद में एक बैंककर्मी जख्मी हो गया । घायल को ईलाज के लिये स्थानिय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिये सहरसा रेफर कर दी। घटना के बाबत ब्रांच मैनेजर संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि एक जमाकर्ता ने पहले अपने एक सहयोगी को अपने खाता में रुपया जमा करवाने भेजा,इस पर उसे मना कर दिया गया.मैनेजर ने बताया कि वर्तमान स्थिति में खाताधारियों को स्वयं बैंक आकर आइडी प्रूफ के साथ रुपया जमा करना होता है जिसे लेकर उनके सहयोगी से आग्रह किया गया कि जमाकर्ता को ही भेजें और इसी बात को लेकर जमाकर्ता बैंक आते ही बैंककर्मी अमित कुमार से उलझ पड़े.बताया जाता है कि जमाकर्ता द्वारा फ़ेंका गया नोटों का बंडल संयोगवश बैंककर्मी अमित कुमार के छाती पर लग गया। उक्त बैंककर्मी का सर्जरी कुछ माह पूर्व हुआ था जैसे ही नोट का बंडल छाती पर लगा वह वही बेहोश हो गिर गया।इधर, घटना के सम्बन्ध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्यवाई की जा रही है।