MADHUBANI NEWS :फाइनेंस कंपनी कर्मी से हथियार के भय दिखाकर लूट मामले में तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधुबनी:* जिला मुख्यालय से सटे रहिका थाना पुलिस ने जीवछ पुल के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ हथियार के भय दिखाकर लूट मामले में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के राज कुमार गुप्ता, पिता विनोद प्रसाद गुप्ता, साकिन किशोरी लाल चौक और प्रिंस कुमार, पिता दिनेश सिंह, साकिन नोनिया टोल वार्ड संख्या-10, दोनों नगर थाना, जबकि रहिका थाना क्षेत्र के सप्ता गांव निवासी राजेश्वर महतो के पुत्र सुजीत महतो तीनों जिला मधुबनी के रूप में किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, एक सैमसंग कंपनी का टैब बरामद किया गया है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व का कई आपराधिक इतिहास भी रहा है। जिसमें राज गुप्ता के विरुद्ध रहिका थाना कांड संख्या-17/25, 18/25, 267/24, 70/23 एवं राजनगर थाना कांड संख्या-14/25 दर्ज है। वहीं सुजीत महतो के विरुद्ध रहिका थाना कांड संख्या-17/25, 18/25, 110/23, 251/23, 155/22 और 72/20 दर्ज है।

मधुबनी सदर – 1 डीएसपी, राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि लूट की सूचना मिलती ही रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसआई रूचि कुमारी, एस आई दुर्गा प्रसाद महतो, एसआई मो. मोईन,चौकीदार ललित पासवान, किशोर कुमार, चालक प्रदीप कुमार के साथ जीवछ चौक पुल के पास पहुचे। वहां पुलिस को जानकारी मिली कि शमशान घाट की तरफ कुछ अपराध कर्मी भागे हैं। पुलिस बल के द्वारा जीवछ चौक शमशान घाट के जंगल से अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर अपना नाम राज गुप्ता और विनोद प्रसाद गुप्ता बताया। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर घटना में संलिप्त प्रिंस कुमार एवं सुजीत महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों ने साथ मिलकर घटना को अंजाम दिए जाने का अपराध स्वीकार किया।
उपरोक्त घटना के अलावा उनके द्वारा बताया गया कि 13 जनवरी के करीब 5:00 बजे राजनगर थाना अंतर्गत भेलवाड़ के पास आरबीएल फाइनेंस कंपनी के कर्मी को हथियार का हथियार का भय दिखा कर, एक मोटरसाइकिल, एक टैब एवं एक चार्जर लूटने की संलिप्तता भी स्वीकार किया गया। लूट कि गई मोटरसाइकिल से ही रहिका थाना अंतर्गत घटना में प्रयुक्त किया गया था। हालांकि उपरोक्त संबंध में राजनगर थाना अंतर्गत कांड दर्ज भी किया जा चुका है। आवेदक रंजन कुमार मिश्रा पिता बौअन मिश्रा, ग्राम-धनौजा, थाना-बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी के लिखित आवेदन के आधार पर रहिका थाना कांड संख्या-17/25 दर्ज कर गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में लेने हेतु व्यवहार न्यायालय मधुबनी भेज दिया गया है।
Comments are closed.