South Eastern Railways:स्टील,जनशताब्दी,इस्पात समेत सभी ट्रेने नही होगी रद्द,रेलवे ने लिया फैसला,जाने क्यों
जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खङगपुर रेल डिवीजन में होने वाले विकासात्मक कार्य को देखते हुए इस मार्ग में चलने वाली स्टील एक्सप्रेस समेत 60 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया था। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी थी। अब रेलवे ने उस अधिसूचना को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला लिया है। और सभी ट्रेनों का समान्य परिस्थिती में परिचालन होगा।
SOUTH EASTERN RAILWEY:स्टील,जनशताब्दी,इस्पात समेत 60 से ज्यादा ट्रेन रद्द,देखें लिस्ट
क्या था आदेश
दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में संकरेल-संतरागाछी लिंक लाइन को अंदुल स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया किया जाना है। इस कारण खड़गपुर मंडल के अंदुल स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग किए जाएंगे। यह कार्य 29 जून से 08 जुलाई तक चलेगा. इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली करीब 70 ट्रेनो को रद्द करने का फैसला लिया गया था, जबकि कईयों का रूट डायवर्ट करने का फैसला लिया गया था।
Comments are closed.