सिमरी बख्तियारपुर से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
सांसद चौधरी ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के छह स्थानों को रौशनी से जगमग करने के लिये हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी। इसके पहले चरण में प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम बलवाहाट, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक, एनएच 107 के रानी बाग बाजार को शामिल किया गया है। दूसरे चरण में सिमरी बख्तियारपुर के डाक बंगला चौक, पहाड़पुर बाजार एवं बलवाहाट बाजार में लाइट लगाई जाएगी।


उन्होंने कहा कि पहले चरण के लाइट लगाने की प्रक्रिया चालू है। बहुत जल्दी ही दूसरे चरण का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत करवाया गया है। जल्द ही उन सड़कों पर भी कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
रेल परामर्श दात्री समिति सदस्य एवं पूर्व मुखिया मो फिरोज आलम ने बताया कि अति महत्वपूर्ण एनएच 107 चौधरी टोला से भाया शर्मा चौक होते हुए सैनी टोला तक जो पीसीसी सड़क का ढलाई निर्माण कार्य किया जा रहा है उस सड़क की स्वीकृति कराने में सासंद महबूब अली कैसर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्वयं मिलकर उस सड़क के निर्माण की पहल की थी जिसका परिणाम है कि आज उस सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को सांसद का सिमरी बख्तियारपुर दौरा शुरू होगा ।