
जमशेदपुर।

जिले में नवनियुक्त हुए हाई स्कूलो के शिक्षको की आज काउसिलिंग बाराद्रारी स्थित पीपूल्स अकादमी में की गई। दो दिनो तक चलने वाले इस काउसलिंग में 69 शिक्षक शामिल हुए।इस सबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेन्द कुमार ने बताया कि आज हिन्दी विषयो के लिए चयनित हुए 69 शिक्षको का काउसलिग किय़ा जाना है ।उन्होने कहा कि पहले इन लोगो की काउसलिग हो चुकी है। आज प्रमाण पत्रो की जॉच की जाती है.जो उन्होने जानकारी दी है वह सही है कि नही है ।