रांची,
झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने आज खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात कर माँग किया कि 2019 की जनसंख्या के आधार पर राज्यों को राशन सामग्रियाँ आवंटित की जाय तथा सभी राशन कार्डधारक लाभुकों को चीनी वितरित करने के लिए अतिरिक्त आवंटन दिया जाय। केन्द्रीय मंत्री श्री पासवान ने उनसे कहा कि आप इस बारे में पत्र लिखकर मुझे मेल करें ताकि उसके आधार पर निर्णय लेने के लिए माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध कर किया जा सके।
श्री राय ने कहा कि अभी 2011 की जनसंख्या के आधार पर राज्यों को चावल-गेहूँ का आवंटन हो रहा है। नीति आयोग के अनुमान के अनुसार हर साल औसतन 15 प्रतिशत की दर से जनसंख्या की वृद्धि हो रही है। यदि इस वृद्धि दर को देखते हुए राज्य सरकार राशन अवंटित करे तो राज्य में लंबित पड़े लगभग 8 लाख 36 हजार आवेदनों को राशन कार्ड दिया जा सकता है। इससे कोई भी राशन कार्ड से वंचित नहीं रहेगा तथा सबों को राशन मिल सकेगा। केन्द्रीय मंत्री श्री पासवान ने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए इसे प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया है।
श्री राय ने यह भी माँग किया है कि प्रतिव्यक्ति 5 किग्रा चावल-गहूँ की मात्रा को 7 किग्रा किया जाय। इससे केन्द्र सरकार के गोदाम में पड़े हुए अनाज का भी उपयोग हो जाएगा।
Comments are closed.