सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।
भूमिहीन पर्चां के लिये कई वर्षो से प्रशासनिक महकमा का लगा रहें है चक्कर
अगामी 15 दिसंबर को प्रस्तावित सुबे के मुखिया नितिश कुमार के सात निश्चय यात्रा के दौरान सहरसा आने पर घैराव करेंगे।सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के बलवाहाट स्थित काठो पंचायत के वार्ड नम्बर 10 के लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा महादलित बीते कई सालों से पांच डिसमिल जमीन के लिये जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक कई बार दौड़ चुके है.परन्तु, हर बार आश्वासन की घुट्टी मिलने के अलावा इनके हाथ कुछ नही आ पाया.जिस वजह से आक्रोशित महादलित इस बार 15 दिसम्बर को सहरसा आ रहे सीएम का घेराव करेंगे.महादलित अनीता देवी बताती है कि डीएम साहेब से लेकर सीओ साहेब तक सभी के दरवाजे पर हाजिरी लगा चुके है परंतु सिर्फ आश्वासन ही मिल पाया, साहेब इस जमाने में गरीबो को कोई नही देखने वाला.ग्रामीण क्षत्री देवी, मीणा देवी, बिंदुल देवी आदि बताते है कि जनता नेता चुनता है और उसी जनता को नेता भूल जाता है, इसलिए हम सब मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। इन लोगो का कहना है कि सब कहता है नितिश बाबू गरीबों के मसीहा है उसमें भी महादलितों को विषेश रूप से देखते है अब हमलोग यहां के प्रशासन से गुहार लगाते थक चुके है अब जब हमलोग नितिशे बाबू को धेरेंगे तब ही हमलोग का काम होगा नही तो ये लोग नही जमीन देंगे।इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ सुमन प्रसाद साह से पुछे जाने पर बताये कि निश्चय यात्रा से पूर्व ही मामले की जांच कर जमीन उपलब्ध करा दिया जायेगा.वही इतने दिनों तक महादलितों को जमीन क्यों नही मिली इसकी भी जांच होंगी।

