छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत ।


प्रखण्ड मुख्यालय पंचायत में गुरुवार को जमीनी सम्बन्धी में हुई मारपीट की घटना में कुल 7 लोग जख्मी हो गये । जिन्हें परिजनों द्वारा उपचार हेतु पीएचसी छातापुर में लाया गया । जानकारी अनुसार प्रथम पक्ष के आलम के पुत्र फिरोज द्वारा विवादित जमीन में जबरन जोत आबाद करने से मना करने पर द्वतीय पक्ष के मुर्तुजा तथा उनके परिजनों द्वारा उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया । जिसमे उनका सर में गहरी चोट आयी । वही द्वितीय पक्ष के मुर्तुजा के अनुसार आलम तथा उनके पुत्र ने जबरन उन लोगो के साथ मारपीट किया । जिसमे अफरोज ,ताहिर ,नजाम परवीना खतून जमशेद आदि को घ्याल कर दिया । घटना सदर पंचायत के वार्ड नंबर 13 की है । घटना को ले पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।