पुर्णिया।


20वीं सदी के महान संत महर्षि मेंहीं जी की पावन धरा बनमनखी अनुमंडल अन्तर्गत पूर्णिया, अररिया एवं मधेपुरा के संगम पर स्थित महराजगंज एक पंचायत के चकमका में दो दिवसीय *पुरैनियाँ जिला संतमत सत्संग* का *59वाँ अधिवेशन* का भव्य आयोजन किया गया । आज अन्तिम दिन के अन्तिम सत्र में अपार जनसमूह इस आयोजन के गवाह बने । पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सुपौल सहित अन्य जिलों के कौने – कौने से आये सत्संग प्रेमी अध्यात्म के रंग से सरोबार हुए । मनियारपुर बाँका से आये संत आचार्य चतुरानंद जी महराजी, वेदानन्द जी महराज, योगानन्द जी महराज सहित अन्य संत महात्माओं के प्रवचनों से सत्संग प्रेमी लाभ उठाये । स्थानीय बाबा लालजी महराज संत महात्माओं एवं सत्संग प्रेमी का आभार व्यक्त किये ।