
देवघर।
जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने अपने ही पार्टी के महिला नेत्री के साथ यौन उत्पीड़न मामले में देवघर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।आपको बतादे कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान ही पार्टी नेत्री ने प्रदीप यादव पर देवघर के एक होटल में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया था।इस मामले में प्रदीप यादव की अग्रिम जमानत याचिका देवघर कोर्ट और राँची हाई कोर्ट से रद्द हो गई थी ।विधायक प्रदीप यादव ने अपने अधिवक्ता के साथ देवघर कोर्ट पहुंचकर आत्मसमर्पण किया ।इस दौरन बड़ी संख्या में पार्टी के लोग भी मौजूद रहे ।