

राजेस तिवारी
पटना | एक बनारसी साड़ी के लिए सात फेरे पडे भारी | जी हाँ शादी के लिए मडप पर
बनारसी साड़ी नहीं लाने पर वधु पझ के लोगो ने कन्यादान से इंकार कर दिया और
दूल्हे सहित बारातियो को बंधक बना लिया है | इस हंगामे के बाद पंडित जी ने शादी
का मुहूरत नकल जाने का एलान कर दिया |
वर पझ के माफी मांगने के बाद सुबह फैसला हुआ की शादी होगी लेकिन सात फेरे
अब शानिवार को होंगे | तब तक दूल्हा लड़की वालो के घर पर बंधक पड़ा रहेगा
घटना छपरा बहास पंचायत के कैथवलिया गांव की है |
सुगौली थाना झेत्र के केसरिया थाना के राजेपुर गांव से बिदा साह के पुत्र संतोष साह
की बारात गुरुवार को कैथवलिया गांव आयी थी | कैथवलिया के देवीलाल साह की
पुत्री से संतोष की शादी होने वाली थी | धूम धाम से बारात आई बारातियो का स्वागत
हुआ |
जयमाला की रसम के बाद शादी की रसम आगे बड़ी लेकिन शादी के मंडप में कन्या
निरीझन के समय लड़के वाले ने उपहार का पिटारा खोला तो बनारसी साड़ी व अन्य
उपहार का समान नहीं था |
Comments are closed.