पटना -आपदा में साहस, धैर्य एवं सुझबुझ से करें काम, एन०डी०आर०एफ० ने छात्रों एवं अध्यापकों को सिखाया आपदा प्रबंधन के गुर

पटनााा।

9वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, बिहटा (पटना) की टीमें मंगलवार को बेतिया में स्थित 05 स्कूलों के लगभग 2700 छात्रों तथा अध्यापकों को स्कूल सुरक्षा पर आधारित आपदा प्रबंधन विषयों पर प्रशिक्षण दिया। निरीक्षक राजन कुमार के नेतृत्व में एन०डी०आर०एफ० की एक टीम बेतिया में स्थित संत माइकल एकेडमी तथा के० आर० हाई स्कूल के लगभग 2,000 छात्रों तथा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जबकि निरीक्षक सुरेश बिलुंग के नेतृत्व में एक टीम ने पश्चिमी चम्पारण जिलान्तर्गत बगहा में स्थित सन फ्लावर चिल्ड्रेन एकेडमी, सनराइज पब्लिक स्कूल तथा सनशाइन पब्लिक स्कूल के लगभग 700 छात्रों तथा अध्यापकों को स्कूल सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान इन सभी 05 स्कूलों के छात्रों तथा शिक्षकों को बाढ़ व भूकम्प सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन के बारे में जानकारियाँ दी गई। इसके बाद बच्चों को अस्पताल-पूर्व चिकित्सा के बारे में डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से बताया गया एवं इसका अभ्यास भी करवाया गया। बाढ़ के मद्देनजर वर्तमान में एन०डी०आर०एफ० की 02 टीमें पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) जिला में तैनात है।
श्री विजय सिन्हा, कमान्डेंट, 9वी वाहिनी एन०डी०आर०एफ० ने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र के भविष्य एवं धरोहर है। विभिन्न आपदा के दौरान स्कूलों में होनेवाले नुकसानों को रोकने के उद्देश्य से इस प्रकार के स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम 9वी वाहिनी एन०डी०आर०एफ० द्वारा लगातार विभिन्न जिलों में चलाया जा रहा है। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि आपदा में घबड़ाये नहीं बल्कि धैर्य एवं सुझबुझ से काम करें। साथ ही, एक दूसरे की मदद करें। यदि हम सभी आपदा से निपटने के लिए तैयार एवं जागरूक होंगे तो निश्चित रूप से उससे होने वाले नुकसान को रोक सकते है।
Comments are closed.