पटना |


यूपी में मुलायम परिवार में दंगल जारी है ,पिता -पुत्र की बीच
मुलाकात के बाद भी रिश्तो की कड़वाहट दूर नहीं हो रही है ,वही आरजेडी
सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समधी का घर बचाने के लिए लगातार प्रयास कर
रहे है लालू ने पहले भी अखिलेश व मुलायम से बात की थी | सोमवार को उन्होंने
फिर अखिलेश यादव से बात की है |लालू ने अखिलेश से कहा की अब पिताजी से मिलकर इन चीजो को समेटिए | अबझगड़ा ठीक नहीं है ,चुनाव सिर पर है ,अब सबको टिकट भी बाटना है ,लालू अखिलेशको यह भी कहा की अब ज्यादा हो गया है | हम अभी भी पिता के साथ है ,उनसे सिर्फतीन महीना के लिए आग्रह कर रहे है ,तीन महीना तक ऐसा ही रहने दे ,अखिलेश नेलालू से यह भी कहा की बाद में पहले जैसा होगा ,अखिलेश के साथ रामगोपाल है वमुलायम के साथ अमर सिंह है | हलाकि मुलायम सिंह सूझ बुझ वाले नेता है | इसकेसाथ ही लालू यादव ने अमित शाह के पटना दौरा पर भी तज कसा | उन्होंने कहा कीदेखना होगा की फिर से लिफ्ट में फंस न जाए |