जमशेदपुर- नमन के कार्यक्रम से प्रेरणा मिलती है – राकेश्वर

65
AD POST

गरिमामय होगी 23 मार्च की अखंड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा-काले

जमशेदपुर।

आज नमन शहीदों के सपनों को… संस्था द्वारा आगामी 23 मार्च 2020 को आयोजित होने वाली अखंड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों के लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक साकची में की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक राकेश्वर पांडे, विशिष्ट रूप में संस्था के मुख्य संयोजक वरुण कुमार , सम्मानित अतिथि के रूप में मुख्य संयोजक राजीव कुमार उपस्थित हुए
इस अवसर पर उपस्थित समुह को संबोधित करते हुए वरुण जी ने कहा कि – यह यात्रा हम सभी के लिए, लौहनगरी के लिए गौरव की बात है इसकी गरिमा की बनाए रखना हम सभी का दायित्व है l
इस अवसर पर राजीव कुमार ने कहा कि – राष्ट्रभक्ति व शहीदों के सम्मान को लेकर नमन ने जो बीड़ा उठाया है उसे कार्यान्वित करना और करवाना ये एक महत्वपूर्ण विषय है और इसके लिए हम सभी को खुद को तैयार कर लेना होगा l

AD POST

इस अवसर पर राकेश्वर पांडे ने कहा कि – आज से 4 वर्ष पूर्व जब इस यात्रा की शुरुआत हुई थी तो लगा नहीं था कि ये यात्रा इतना अधिक प्रसारित और प्रचारित हो जाएगा और जनसमुदाय की इतनी अधिक भागीदारी होगी आज मुझे खुद पर गर्व होता है कि मैं एक ऐसे ऐतिहासिक टीम और कार्यक्रम का हिस्सा हूं l

इस अवसर पर उपस्थित संस्था के प्रमुख सदस्यों को संबोधित करते हुए अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि – लौहनगरी के मातृशक्ति, युवा साथी व अभिभावक स्वरुप बुजुर्गों के प्रेम. स्नेह आशिर्वाद, सहयोग व सहभागिता से इस वर्ष और भी ऐतिहासिक होगा अखंड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा, पिछले 4 वर्षो की यात्रा को देखूँ तो विश्वास नहीं होता कि आपलोगों का, यहां की जनता का इतना अधिक सहयोग मिला, आपलोगों के महत्वपूर्ण सहयोग से यह यात्रा अनुशासित होकर गरिमामय तरीके से अपने लक्ष्य को तय करती है आगे भी आपलोगों से यही उम्मीद रहेगी l
बैठक में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनो की उपस्थिति रही l


कार्यक्रम का संचालन पप्पू राव व धन्यावाद ज्ञापन जुगनू पांडे ने किया

जोशी जी, राजेश सिंह, स्वाति मित्रा, पी एन पांडे, महेश मिश्रा, दुर्गा राव, प्रिंस सिंह, सुमन कुमार , विभाष मजुमदार, सुशील पांडे, सागर चौबे, श्रवण शर्मा कौशिक, मनीष सिंह, विक्की तारवे, मोहन दास,सूरज चौबे,, सोनू खान, कार्तिक जुमानी,पिंटो भीरभीरिया, नंद किशोर मुंडा,घनश्याम, धीरज अंकेश, सुदेश मुखी, मनोज मुखी, संजय मुखी, बिट्टू मुखी, मुकुंद कालिंदी, कंचन बाग़, शशिकांत, विवेक कामत, नवीन मिश्रा, विशाल सिंह, सूरज साहा, बंटी, बबलू राम, राहुल पॉल, विकास गुप्ता, सनोज, दर्शन, साहिल, रंजीत सोनी सहित अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायीl

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More