
जमशेदपुर की समाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सास्कृतिक परिषद की ओर से रविवार को रेड क्रास सोसायटी भवन में रक्तदान शिविर लगाया । इस शिविर का उदघाटन कोल्हान आयूक्त विजय कुमार के द्रारा किया गया है। वही विशिष्ठ अतिथी के रुप में सिवील सर्जन महेश्वरी प्रसाद और पूर्व सिविल सर्जन एस के झा मौजूद थे।

रक्तदान के सबंध में संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण झा ने बताया कि मिथिला सांस्कृतिक परिषद शुरु से समाज के लिए कुछ न कुछ काम करते आ रही है। उन्होने बताया कि पिछले 22 साल से साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन परिषद करता आ रहा है। उसी के मद्देनजर प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। इस बार रक्तदान शिविर में 120 यूनिट रक्त का संग्रह किय़ा गया।