मेरी लाडो – बेटी-पिता के अनमोल रिश्तो को बयां करता एक मंच

85
AD POST

मेरी लाडोपिताबेटी के प्राउड मोमेंट को दर्शता मंच

 मेरी लाडो
– मुझे गर्व है कि मै एक बेटी का पिता हूं
‘ बेटी हुई है।‘ देवी पूजने वाला हमारा भारतीय समाज इन तीन शब्दों को सुनकर ही जन्मी उस नन्ही सी जान की सांसे तय कर देता है। आपको पढ़कर हैरानी जरूर होगी, लेकिन जिसे हम सभ्य समाज का दर्जा देते हैं वो समाज हर साल 3 से 7 लाख बच्चियों को दुनिया देखने से पहले ही मार डालता है। जी हा! ये बिलकुल सच है इस देश में हर साल 3 से 7 लाख कन्या भ्रूण नष्ट कर दिये जाते हैं। जन्म के पहले साल में ही किन्हीं कारणों से मर जाती हैं या यूँ कहे कि मार दी जाती हैं। आखिर कैसे कर सकते हैं वो हत्याऐं उन बेटियों की जो सिर का ताज होती हैं।

AD POST

वो पिता जो बेटी को अपना अभिमान मानते हैं और वो बेटी जो हर पल पिता के मान के साथ उनके चेहरे की मुस्कान बढ़ाती हैं।हमारी कम्युनिटी  मेरी लाडो, ऐसे ही पिता और बेटियों को मंच प्रदान करती है, ताकि वो अपना अनमोल रिश्ता और प्राउड मोमेंट को साझा कर सकें। हम, ऐसे पिताओ और बेटियों की प्रेरणादायी कहानी दुनिया तक पहुचायेंगे  ताकि उससे अन्यो को भी सीख मिल सके।
मेरी लाडो, मुझे गर्व है कि मै एक बेटी का पिता हूं (Proud Parents of a single daughter) की कम्युनिटी हैं। उनमें वो सभी आमंत्रित हैं, जो कि इकलौती बेटी के पिता हैं और वो इस पर नाज करते हैं।

PR24x7.com द्वारा प्रायोजित इस मीट अप कार्यक्रम के आयोजनकर्ता troopel.com  है। ये मीटअप कार्यक्रम 30 नवंबर को चन्द्रनगर एमआर 9 में स्थित भड़ास कैफे पर शाम 4 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित किया जायेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

15:58