संजय कुमार सुमन
मधेपुरा
जिले के गम्हरिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत को निलम्बित कर दिया गया है। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत रात मे गस्ती के दौरान एक मवेशी व्यापरी से ट्रक रोक कर एक लाख रुपए की अबेध वसूली की गई थी। जो व्यापारी आरोप लगाया है वह सुपौल के हंसराज यादव का व्यापारी था। जिसकी सूचना श्री यादव ने बिहार सरकार के मंत्री विजेन्द्र यादव को दिया। बस क्या था मंत्री श्री यादव ने मधेपुरा एस पी विकाश कुमार को फोन कर बोले की अब तो प्रशासन ही गुंडा गर्दी करना शुरू कर दिया है। एस पी साहब ने तुरन्त मामला को संज्ञान मे लेकर एएसपी राजेश कुमार को जांच का आदेश दिया।जांच में आरोप बिल्कुल सत्य पाया गया। एएसपी के जांच रिपोर्ट पर एसपी विकास कुमार ने थानाध्यक्ष को निलम्बित कर लाईन हाजिर कर दिया और गम्हरिया मे नये थानाध्यक्ष के रूप मे मुकेश कुमार मुकेश को पदस्थापित कर दिया ।
एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है।

