जमशेदपुर-सुरक्षा को लेकर 40  टाईगर मोंबाईल की हुई तैनाती

32

 

जमशेदपुर।
शहर की अपराध नियत्रंण ,आसूचना संकलन एवं विधि- व्यवस्था को लेकर जिले के एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने 40 टाईगर मोबाईल युनिट का गठन किया है। जो शहर के विभीन्न थाना क्षेत्रो मे 24 घंटे तैनात रहेगें। इसमे 160 आरक्षियो को तैनात किया गया है। जो दिन भर मे अलग अलग समय मे 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। शुक्रवार को  इसका उदघाटन विधीवत रुप से जिले के एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने सी सी आर से  किया।

सी सी आर से कट्रोल होगे सभी टाईगर मोबाईल युनिट

इस सर्दभ में  एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने  बताया कि टाईगर मोबाईल युनिट के लिए 40 बाईक को उपलब्ध कराया गया है। उन बाईको को टाईगर मोबाईल नबंर  के  अनुसार मार्क किया गया है,जिससे उन बाईको की विशेष पहचान बनी रहे। इन  टाईगर मोबाईल सी सी आर से नियत्रिंत होगे। सभी  टाईगर मोबाईल युनिटो को मैनपैक एवं मोबाईल सेट उपलब्ध कराया गया है। ताकि सी सी आर के द्वारा  टाईगर मोबाईल का लोकेशन प्राप्त कर आवश्यक दिशा- निर्देश उसे दे सके । उन्होने कहा कि सभी टाईगर मोबाईल कहा और किस जगह पर सी सी आर मे उसका डीसप्ले होता रहेगा।

 

तीन पाली मे करेगे काम

एस एस पी ने कहा कि 40 मोबाईल बाईक के लिए 160 जवान रहेगे।जो   अलग अलग समय पर काम करेगे। इनलोगो का समय को बांट दिया गया है।प्रथम पाली 10 बजे से 2 बजे तक उसके बाद शाम पांच बजें से 9 बजे तक और तीसरी पाली रात के 12 बजे से सुबह 8 तक ये डयुटी करेगें।

 शहर के प्रत्येक थाना क्षेत्र मे रहेगी नजर

उन्होने कहा कि शहर मे सिर्फ टाटा के साथ मिलकर सिर्फ बिष्टुपुर और साकची थाना क्षेत्र मे पैथर सुरक्षा कर्मी के द्नारा नजर रखा जाता था, लेकिन टाईगर मोबाईल शहर के हऱ थाना क्षेत्र मे नजर रखेगे।एस एस पी ने कहा बिष्टुपुर, साकची,कदमा, जुगसला 4-4,टेल्को ,बागबेड़ा,3-3, सोनारी , मानगो,सीतारामडेरा, सिदगोड़ा,परसुडीह,गोलमुरी-2-2,आजाद नगर ,बिरसानगर,गोविंदपुर, ओलीडीह और बर्मामाईस थाना मे 1-1 टाईगर मोबाईल युनिट को आवंटित किया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More