

ललन कुमार
शेखपुरा।

जिला जज आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक देर शाम बुद्धबार को की गयी ।इस बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को जिला जज ने कई आवश्यक निर्देश दिया ।इसकी जानकारी देते हुए विधिज्ञ संघ के कोषाध्यक्ष चन्द्र मौली ने कहा कि जिला जज ने जिला न्यायालय परिसर में वर्षा के दौरान होने वाले जलजमाव को लेकर भवन निर्माण और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को जलनिकासी के लिए नाला निर्माण कराने का निर्देश दिया है।सिविल कोर्ट के जर्जर भवनों को मरम्मती कराने का भी निर्देश जिलां जज द्वारा दिया गयाहै ।उन्होंने बताया कि जज ने परिसर में सीसीटीवी,लाइट समेत अन्य सुरक्षा के जरूरी चीजों को लगाने का निर्देश दिया है ।न्यायालय परिसर के आस पास अबैध रूप से अतिक्रमण कारियों द्वारा किये गए जगहों को मुक्त कराने का भी निर्देश दिया है ।इसके अलावे जज ने एसपी को कोर्ट में परिवाद दर्ज किये जाने के बाद कागजात को थाने जाने पर उस पर अबिलम्ब कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।साथ ही डायरी लिखने वाले पुलिस पदाधिकारी का नाम और उनके मोबाइल नंबर भी डायरी में अंकित करने का निर्देश दिया है ।उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन को भी इंज्युरी रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट लिखने वाले डॉक्टरों का नाम और उनके मोबाइल नंबर भी लिखवाने का निर्देश दिया है।इस मौके पर जिला जज,सीजेएम,एडीजे,एसपी,एडीएम,भवन निर्माण विभाग और नगर परिषद को कार्यपालक पदाधिकारी,जिलां विधिज्ञ संघ के सचिव व अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे ।
