जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला मे कोवीड 19 के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है।रवि वार को जमशेदपुर के चार नए मामले सामने आए है इसके साथ ही जमशेदपुर में कोरोन्ना पोजिटिव की संख्या 24 हो गई हैं।
जिला के उपयुक्त रवि शंकर शुक्ला ने भी इस बात की पुष्टी की है।उन्होंने कहा कि एक महिला सहित तीन लोग को पोजिटिव पाए गए है।उन्होंने सभी के ट्रैवल्स हिस्ट्री रही है।
वहीं जिले कि उपयुक्त ने जिन स्थानों में कोराना पोजिटिव के मामले आए है।उन क्षेत्रों को जिला प्रशासन ने शील कर दिया है।
Comments are closed.