कोडरमा। डोमचाच थाना अन्तर्गत नेरूपहाडी के समीप टेम्पो A/F एवं तेज गति से आ रही ट्रक BR1G/2199 मे जोरदार टक्कर होने से चार लोग गम्मुंभीर रुप से घायल मुशी दास 65 पिता सोमर दास नेरूनावाडीह निवासी माणिक चंद्र राजवंशी 50 पिता स्व बालेश्वर राजवंशी भालुआ निवासी,कुलदीप साव 16 पिता धानु साव कर्मा निवासी श्री राणा 60 सीग्लोडीह निवासी गम्भीर रुप घायल को डोमचाच थाना प्रभारी सन्तोष कुमार ने हिरासत मे लेकर डोमचाच रेफरल अस्पताल भेजा पुनः फ़िर कोडरमा सदर बेहतर ईलाज के लिये भेज दिया गया
