NEWS DESK-फ़िल्म' कबीर सिंह' शाहिद के कैरियर की सबसे सफल फ़िल्म जारी है करोड़ो का बिजनेस | Bihar Jharkhand News Network

NEWS DESK-फ़िल्म’ कबीर सिंह’ शाहिद के कैरियर की सबसे सफल फ़िल्म जारी है करोड़ो का बिजनेस

0 139
AD POST

NEWS DESK।

फिल्मी जगत – शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी पर फिल्माई गई फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर करोड़ो का बिजनेस कर रही है रिलीज के तीसरे दिन 70.83 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है  ।

इसके साथ ही यह फ़िल्म इस साल की टॉप 5 ओपनर्स की लिस्ट मे चौथे स्थान पर जगह बना चुकी है ।

AD POST

तेलगु फ़िल्म का रिमेक है यह फ़िल्म =

शाहिद कपूर की फ़िल्म 2017 मे रिलीज हुई फ़िल्म ,अर्जुन रेड्डी की तेलगु फ़िल्म का रिमेक है इसे भी सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट मिला था यह फ़िल्म लगभग 51 मिलियन के बजट से बनी थी जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 510 मिलियन था  ।

यह एक ऐसे मेडिकल स्टूडेंट की कहानी जो की काफी होनहार है और रईस खानदान से ताल्लुक रखता है और वही करता है जो उसे सही लगता है पढ़ाई के दौरान ही उसे अपने ही कॉलेज मे आई प्रीति से प्यार हो जाता है और जब प्रीति का परिवार उसे स्वीकार नही करता तो वह उसका जुनून और भी उस पर हावी हो जाता और वह अपना आपा खो देता है ।

यह फ़िल्म कबीर सिंह के चारो ओर घूमती है ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More