जमशेदपुर -चाकुलिया प्रखंड में दो कोरोना संक्रमित मिलने के दूसरे दिन भी आज कंटेनमेंट जोन को किया गया सैनिटाइज
*अनुमंडल पदाधिकारी-घाटशिला की निगरानी में की जा रही विस्तृत कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग*
*कंटेनमेंट जोन में की गई बैरिकेडिंग, वॉलंटियर की मदद से कंटेनमेंट जोन में घर-घर होगी आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति*
जमशेेेदपुर
चाकुलिया प्रखंड में दो कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि होने के पश्चात आज दूसरे दिन भी कंटेनमेंट क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया। जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग कर आम नागरिकों की आवाजाही को पूर्णत: वर्जित कर दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला श्री अमर कुमार की निगरानी में आज संक्रमितों के संपर्क में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आये लोगों की विस्तृत कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की गयी। गौरतलब है कि कंटेनमेंट जोन में आने वाले करीब 1400-1500 परिवारवालों के घर-घर आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त किए गये वॉलंटियर के माध्यम की जाएगी। कंटेनमेंट क्षेत्र के कुल 7 पिकेट में 24 घंटे तीन पाली में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। किसी भी व्यक्ति की आवाजाही वर्जित है सिर्फ सरकारी कर्मचारी, साफ-सफाई करने वाले लोग या वॉलंटियर की ही गतिविधि जारी है।जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें।
*==
Comments are closed.