
जमशेदपुर।आज सुबह टाटा स्टील जमशेदपुर वर्क्स में चलने वाली बस में एक संदेहास्पद टिफिन बॉक्स लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना मिली।टाटा स्टील के सेक्युरिटी विभाग ने तत्काल कार्रवाईकरते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्चक बचाव उपाय किये। जमशेदपुर पुलिस की सहायता से उक्त बॉक्स की जांच के बाद मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार उसमें कुछ भीअवांछित पदार्थ नहीं पाया गया। बाद में टिफिन बॉक्स के मालिक को खोज निकाला गया और उन्हें टिफिन वापस सौंप दिया गया। टाटा स्टील ने पुलिस के त्वरित कार्यवाही के लिए जमशेदपुरपुलिस का आभार प्रकट किया।