जमशेदपुर -टाटा-चाकूलिया और टाटा विलासपूर इन तारीखो  को रहेगी रद्द

39
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

दक्षिण पूर्व  रेलवे अगस्त माह  में  टाटा-चाकूलिया -टाटा और टाटा -विलासपूर-टाटा पैसेंजर को रद्द करने का फैसला लिया है। इसको  लेकर एस ई रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक रेल लाईनो की सुरक्षा को लेकर रेल लाईनो का मरम्मती करण  राउलकेला -पानपोश-कालूंगा और टाटा -आसनबनी रेल खंड में कार्य किया जाना है। इसी को लेकर 13 अगस्त,16 अगस्त और 20अगस्त को 58113/58114 टाटा-विलासपूर -टाटा को रद्द कर दिया गया है।वही 58032/58031 टाटा-चाकुलिया पैसेंजर रद्द रहेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More